यह हैं 2024 में आने वाली सबसे महंगी साउथ इंडियन फिल्में | Top 5 Most Expensive Upcoming South Indian Movies of 2024

Vinod Pandey
By -
0

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सबसे महंगी साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में जो इस साल 2024  में रिलीज होंगी। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस साल साउथ सिनेमा की तरफ से काफी सारी फिल्में आने वाली हैं। पर पांच महीने से ज्यादा बीत गए हैं, अभी तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आई है। 


लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले छह-सात महीनों में ये सारी फिल्में रिलीज होंगी। प्रभास की सालार और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2  के साथ और भी कई बड़ी फिल्में हैं जिन्हें काफी बड़े बजट में बनाया गया है। तो आज के इस लिस्ट में हम इन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इस साल की पांच सबसे महँगी साउथ की फिल्में कौन कौन सी हैं।


Top 5 Most Expensive Upcoming South Indian Movies of 2024



Table of Contents

Most Expensive Upcoming South Indian Movies of 2024 Overview


Article Title Most Expensive South Indian Movies of 2024
Number Of Movies 5
Releasing Date June to December 2024
Genre Action Drama, Sci-fi, Epic Drama
Budget 300-600 Crore


Top 5 Most Expensive Upcoming South Indian Movies


5. Devara Part 1 

देवरा पार्ट 1 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे कोरतारा सिवा ने डायरेक्ट किया है। कोरतारा सिवा तेलुगू सिनेमा के काफी अच्छे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मिर्ची, श्रीमंत और जनता राज जैसी नामी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। 


बात करें फिल्म की तो देवरा पार्ट वन को काफी बड़े लेवल पर शूट किया गया है, जिसमें हमें कुछ अंडरवाटर सीन और एनटीआर और सैफ अली खान के बीच कुछ तगड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। खबरों की माने तो जूनियर एनटीआर इस फिल्म में एक शार्क से लड़ते हुए भी नजर आएंगे। 


अभी कुछ दिनों पहले फिल्म के मेकर्स ने कहा था कि आप इस फिल्म की  गेम ऑफ थ्रोन्स से तुलना कर सकते हैं। तो देखना होगा कि देवरा पार्ट वन में ऐसा क्या है जिसे इस फिल्म को गेम ऑफ थ्रोन्स से कंपेयर किया जा रहा है। देवरा पार्ट वन का बजट 300 करोड है और यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 




4. Kanguva 

सूर्या की यह फिल्म एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया है। कहा जा रहा है कि इसमें सूर्या छह अलग अलग कैरेक्टर में नजर आएंगे। तीन लुक को प्रदर्शित कर दिया गया है, जिसमें वह एक योद्धा, एक गैंगस्टर और एक साइंटिस्ट के रोल में नजर आ रहे हैं। बाकी तीन कैरेक्टर क्या होगा तो वह हमें आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा। 


कंगुवा का टीजर तो आप सबने देखा ही होगा। टीजर को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया गया है। जो कबीले दिखाए गए हैं, जो युद्ध के  सीन दिखाए गए हैं और जो समुंदर और जंगल का फाइट सीन दिखाया गया है वो काफी अच्छा लग रहा है, तो टीजर तो काफी जबरदस्त है। बाकी देखना होगा कि फिल्म की कहानी कैसी होती है। 


फिल्म को लगभग 300 से 350 करोड़ के बजट में बनाया गया है। मूवी की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन कहा गया है कि यह फिल्म आने वाले एक दो महीनों में रिलीज हो जायगी । 




3. The Greatest Of All Time :  G.O.A.T

ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम एक साई फाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। वेंकट प्रभु ने मनारु फिल्म को डायरेक्ट किया था, जिसमें हमें एक टाइम लूप वाली कहानी देखने को मिली थी। 


ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी एक साई फाई ड्रामा फिल्म है और इसमें हमें टाइम ट्रैवल वाली कहानी देखने को मिलेगी। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म की कहानी 2012  में आई हॉलीवुड फिल्म लूपर से प्रभावित है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मशहूर ठग DB Cooper की घटना को भी दोहराया जाएगा। तो देखते हैं द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की कहानी कैसी होती है। 


द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का बजट अभी सामने नहीं आया है, पर जैसा कि विजय की फिल्म है, साई फाई ड्रामा फिल्म है, तो कहा जा रहा है कि फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट में बनाया गया है। तो देखते हैं आधिकारिक डाटा कब तक आता है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 




2. Pushpa 2 

पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जिसका हर कोई बडी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 2021 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म पुष्पा को तो आप सबने देखा ही होगा। तो तैयार हो जाइए क्योंकि पुष्पा 2  बस तीन महीने में रिलीज हो जायगी । 


पुष्पा के मुकाबले पुष्पा 2 को काफी बडे लेवल पर शूट किया गया है जिसमें हमें कुछ तगड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। वैसे तो नॉर्मल एक्शन फिल्मों का बजट 250  से 300 करोड होता है लेकिन पुष्पा 2 को 500 करोड के भारी भरकम बजट में बनाया गया है। 


500 करोड में अकेले अल्लू अर्जुन ने ही 150 करोड चार्ज किया है। बाकी कलाकारों का बजट और फिल्म के प्रोडक्शन को मिलाकर पुष्पा को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। तो देखते हैं पुष्पा के मुकाबले पुष्पा 2 फिल्म कैसी होती है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 




1. Kalki 

कल्की एक एपिक ड्रामा फिल्म है जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी फ्यूचर में सेट होगी, जहां हम देखेंगे कि कैसे बुराइयों का खात्मा करने के लिए विष्णु भगवान कल्कि के अवतार में जन्म लेते हैं। प्रभास फिल्म के लीड रोल में होंगे, इसलिए वह कल्कि के रोल में नजर आएंगे। 


कल्कि का टीजर तो आप सबने देखा ही होगा। टीजर काफी अच्छा है, जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को हॉलीवुड लेवल पर शूट किया गया है। बाकी क्या होगा यह तो हमें ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा। कल्कि का बजट लगभग 600 करोड़ है और यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


यह भी पढ़ें : 

5 Upcoming South Indian Movies In June 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये हैं  साल 2024 की पांच सबसे महंगी फिल्में जो इस साल  के अंत तक रिलीज होंगी। और भी कुछ फिल्में हैं लेकिन अभी उन फिल्मों की रिलीज डेट और उनका बजट सामने नहीं आया है। तो आप इन पांच सबसे महंगी फिल्मों में से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)