यह हैं जून 2024 में आने वाली साउथ की 5 बड़ी फिल्मे| 5 Upcoming South Indian Movies In June 2024

Vinod Pandey
By -
0

दोस्तों आज इस लेख में हम चर्चा करेंगे साउथ की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जो जून के महीने में रिलीज होगी। जून का महीना साउथ फैंस के लिए काफी खास होगा क्योंकि इस महीने साउथ सिनेमा की तरफ से कई बड़ी फिल्में आने वाली है जैसे कि प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि जिसका लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 


प्रभास की फिल्म के साथ राम और धनुष की फिल्म भी जून के महीने में रिलीज होगी। तो आज के इस लेख में हम इन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि साउथ की वो पांच फिल्में कौन कौन सी हैं जो जून के महीने में रिलीज होंगी। 


5 Upcoming South Indian Movies In June 2024



5. Kotee 

कोटी एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे परम ने डायरेक्ट किया है। धनंजय फिल्म के लीड रोल में हैं और फिल्म की कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। 


कहानी एक सिंपल आदमी की है जो अपने दोस्त के चक्कर में एक बहुत बड़े मुसीबत में फंस जाता है। तो कैसे वो उस मुसीबत से बाहर निकलता है और आगे कोटी के साथ क्या क्या होता है वो हमें आगे इस फिल्म में देखने को मिलेगा। 


ट्रेलर काफी अच्छा है जिसमें हमें एक इंटेंस एक्शन ड्रामा कहानी नजर आ रही है। तो देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी जाती है। कोटी फिल्म सिर्फ कन्नड़ भाषा में 14 जून को रिलीज होगी। 




4. Harom Hara 

हरओम हारा का ट्रेलर काफी अच्छा लग रहा है। जिसमें एक्शन से भरी एक गैंगस्टर ड्रामा कहानी नजर आ रही है। इस फिल्म को सागर द्वारका ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सुधीर बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। 


कहानी सुधीर बाबू यानी कि सुब्रमण्यम के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी, जहां हम देखेंगे कि कैसे एक छोटे से शहर का लड़का बंदूक बनाता है और उसे ब्लैक मार्केट में बेचता है। लेकिन जैसे जैसे वो आगे बढ़ता है कुछ खतरनाक लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं। 


अब कैसे सुब्रमण्यम इन सब चीजों को हैंडल करता है और आगे उसके साथ क्या होता है वो हमें फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर काफी जबरदस्त है जिसमें एक्शन के साथ एक इंटरेस्टिंग कहानी नजर आ रही है और साथ में इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा लग रहा है। 


टीजर को हिंदी में रिलीज किया गया था लेकिन इसका ट्रेलर अभी तक हिंदी डब में नहीं आया है। तो देखते हैं आगे क्या होता है। हरओम हारा भी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 




3. Double Ismart 

2019  में रिलीज हुई तेलुगु सुपरहिट फिल्म स्मार्ट शंकर को तो आप सबने देखा ही होगा। डबल स्मार्ट स्मार्ट शंकर की सिक्वल है, जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। राम पोथीनेने  फिल्म के लीड रोल में हैं, जो इस फिल्म में भी शंकर के रोल में नजर आएंगे। वहीं संजय दत्त बिग बुल के कैरेक्टर में मेन विलेन के रोल में नजर आएंगे। 


अब टीजर की बात करें तो मुझे डबल स्मार्ट का टीजर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। टीजर को देखकर लग रहा है कि फिल्म को सिर्फ एक सिक्वल के तौर पर बनाया गया है। क्योंकि टीजर में साउथ के वही टिपिकल पंच डायलॉग और एक्शन सीन नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी क्या होगी तो वो हमें ट्रेलर आने के बाद पता चलेगा। 


यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो 14 जून को तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। 




2. Raayan 

रायन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे धनुष ने डायरेक्ट किया है और वही इस फिल्म के लीड रोल में भी नजर आएंगे। टीजर, ट्रेलर अभी नहीं आये हैं पर बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी रायन नाम के एक आदमी के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी, जिसके परिवार की हत्या कर दी जाती है। 


अब कैसे रायन हथियारों को ढूंढता है और कैसे अपने फैमिली के हत्यारों से बदला लेता है ये हमें आगे फिल्म में देखने को मिलेगा। पोस्टर काफी अच्छे हैं तो देखते हैं इसका टीजर ट्रेलर कैसा होता है। 


धनुष के साथ इसमें सूर्या, प्रकाश राज, कालिदास जयराम, सिल्वा राघवन, संदीप किशन  के साथ अपर्णा बालामुरली और वरलक्ष्मी शरत कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


1. Kalki 

कल्कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। अब शायद ही कोई होगा जिसे कल्कि फिल्म के बारे में नहीं पता होगा। इस फिल्म के बारे में हर कोई जानता है कि कल्कि फिल्म किस बारे में है और इसमें हमें कैसी कहानी देखने को मिलेगी। 


टीजर काफी अच्छा था तो देखना होगा कि कल्कि का ऑफिशियल ट्रेलर कैसा होता है। ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी जाएगी। उम्मीद तो काफी ज्यादा है, बाकी देखना होगा कि कल्कि का ऑफिशियल ट्रेलर कैसा होता है। 


प्रभास के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी अहम भूमिका में नजर आएंगे। प्रभास की फिल्म है तो यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में  27 जून को रिलीज होगी। तो देखते हैं कल्कि  फिल्म की कहानी कैसी होती है। 




Wrapping Up 

तो दोस्तों ये थी साउथ की पांच बड़ी फिल्में जो जून के महीने में रिलीज होंगी। आप इन पाँच फिल्मों में से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)