Top 8 South Indian Mystery Suspense Thriller Movies You Can't Miss

Vinod Pandey
By -
0

स्वागत है दोस्तों एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों ,आज मैं आपके सामने साउथ की कुछ धमाकेदार मूवीज को लेकर आया हूँ जिनमें आपको एक यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी और सस्पेंस थ्रिलर की कमी भी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। तो इस लिस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ियेगा ताकि आपको सभी मूवीज के बारे में अच्छे से पता चल सके और ज्यादातर मूवी आपको हमारी साइट पर ही मिल जाएगी।


Top 8 South Indian Mystery Suspense Thriller Movies You Can't Miss



Table of Contents


8 Priyuralu 

Movie Name Priyuralu
IMDb rating 7/10
Genre Drama, Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर एक पर आती है साल 2021 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी प्रीयूरालु । मूवी की स्टारकास्ट में आपको कामाक्षी और पृथ्वी मेदा वर्म जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो कहानी एक युवा लड़की की है जो कि बचपन से ही विवाहेत्तर संबंध का शिकार हो जाती है। अनजाने में वह एक विवाहित पुरुष के साथ संबंध बना लेती है। अब वह उसके साथ अपने रिश्ते को आगे किस तरह बढाती है, किस तरह से देखती है और क्या संबंध ढूंढती है यही आपको इस मूवी में देखने को मिलेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7/10 । 


दोस्तों ये एक बहुत ही अच्छी मूवी है खास करके शादीशुदा लोगों को इस मूवी को जरूर देखना चाहिए। आज की दुनिया में बहुत सारे परिवार इससे गुजर रहे हैं। बहुत लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाते हैं जिससे उनके पार्टनर पर गहरा असर पड़ता है। मूवी में यह बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है। तो दोस्तों अगर आप शादीशुदा हो तो एक बार इस मूवी को देखना जरूर। 


Watch The Movie on Youtube



7. Anukunnavanni jaragavu konni 

Movie Name Anukunnavanni jaragavu konni
IMDb rating 8./10
Genre Drama, Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर सात पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी आनूकूनावानी जरगावू कोनी।  मूवी में आपको कलापाला मोनिका और रानी कृष्णा जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो कार्तिक और मधु दो लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए बहुत कोशिशें कर रहे होते हैं। तभी एकदम से वो पैसों की लालच में आकर एक होटल के अपराध में फंस जाते हैं। अपराध से अपना नाम बाहर निकालने के लिए उन्हें किन किन चुनौतियों का सामना करना पडता है यही आपको इस मूवी में दिखाया जायेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 8.4/10 । 


मूवी की स्टोरी लाइन बेसिक है,  कुछ ज्यादा अद्भुत देखने को तो नहीं मिलने वाला। लेकिन जिस तरह से मूवी में थ्रिल के साथ कॉमेडी को प्रेजेंट किया गया है, पूरी मूवी देखते देखते आप जरा सा भी बोर नहीं होने वाले हैं। एक जो नई चीज मूवी में है वो है हीरो कॉल बॉय है और हीरोइन कॉल गर्ल, तभी दोनों होटल के अपराध में फंस जाते हैं और ऐसा किसी और मूवी में नहीं दिखाया गया है । मतलब कि जैसे मैंने बताया हीरो और हीरोइन का किरदार। 


Watch The Movie on Youtube



6. Rudraveena 

Movie Name Rudraveena
IMDb rating 7.2/10
Genre Drama, Thriller
Available on Youtube N


नंबर सिक्स पर हमने रखा है साल 2022 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी रुद्रवीना को, जिसमें आपको सुभाश्री और एल्सा घोष जैसे कलाकार नजर आएंगे। 


कहानी की बात की जाये तो ललप्पा नामक व्यक्ति मछली के व्यापार के नाम पर नशीली दवाइयों का गैरकानूनी बिजनेस कर रहा होता है और निर्दोषों की हत्या और औरतों का बलात्कार करने से पहले वो दो बार नहीं सोचता। दूसरी तरफ एक युवा लड़का रुद्र दिन में क्रिकेट कोच होता है और रात को ललप्पा  के गुंडों का शिकार करता है। 


तो कैसे रुद्रा ललप्पा के गैरकानूनी बिजनेस को खत्म करेगा, कैसे उसका सामना करता है यही आपको इस मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7.2 /१० । 


मूवी का बजट जितना कम है उतना ही ज्यादा इम्पैक्ट मूवी ऑडियंस पर डालती है। मूवी की डायरेक्शन अच्छी है, खास करके डायलॉग्स काफी मजेदार हैं और बिल्कुल लॉजिकल है जो सही टाइमिंग पर शूट करते हैं और मूवी की इंगेजमेंट को भी बढाते हैं। 



यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024



5. Raana 

Movie Name Raana
IMDb rating 6.9/10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube Yes

नंबर पांच पर आती है साल 2022  की एक एक्शन थ्रिलर मूवी राना। मूवी के स्टारकास्ट में आपको श्रेयश मजनू और संयुक्ता हेगडे जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात की जाये तो एक लोन फाइनेंसर कपाली को कोई रहस्यमय तरीके से मार देता है, उसकी हत्या कर देता है और सबकी नजरें एक पुलिस ऑफिसर राना पर होती है कि उसी ने कपाली को मारा है। एक तरफ कपाली का भाई राना का खून का प्यासा हो जाता है तो राना असली खून की तलाश में लग जाता है कि आखिरकार ये खून किया किसने? 


तो कैसे राना असली हत्यारे तक पहुंचता है और अपने आप को बेगुनाह साबित करता है यही आपको मूवी में देखने को मिलेगा। मूवी को आईएमडीबी की तरफ से रेटिंग दी गयी है 6.9 /10 । यह एक अच्छी एक्शन थ्रिलर मूवी है। प्लॉट सिंपल है जैसा कि मैंने बताया है मिडिल क्लास लडका अपनी नौकरी और गुंडों के बीच में फंस जाता है। फाइटिंग सीक्वेंस भी मूवी के बेहतरीन है। 


Watch The Movie on Youtube



4. Kazhuvethi Moorkkan 

Movie Name Kazhuvethi Moorkkan
IMDb rating 5.7/10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube N


नंबर चार पर आती है साल 2023  की एक एक्शन थ्रिलर मूवी काजुवेथी मुरक्कन। मूवी की स्टारकास्ट में आपको अरुल निधि और तुषार विजन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात की जाये तो मुरक्कन और वोमिनाथन दो दोस्त रामनाथपुरम नामक जगह पर रहते हैं। मुरक्कन बहुत ही अड़ियल और गुस्सैल स्वभाव का होता है तो दूसरी तरफ वोमिनाथन बहुत ही शांत होता है। क्या होता है जब कोई इन दोनों दोस्तों को एक दूसरे के खिलाफ खडा करने की कोशिश करता है। आपको मूवी में देखना चाहिये। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.7/10। 


अगर आपको पॉलिटिकल ड्रामा प्लस एक्शन थ्रिलर मूवी देखना पसंद है तो इस मूवी को बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा। मूवी में जातिवाद को दिखाया जाता है जो कि सच्चाई को बयान करती है। गोवा को। 


3. Fight Club 

Movie Name Kazhuvethi Moorkkan
IMDb rating 5.7/10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube Ye


नंबर तीन पर हमने रखा है साल 2023 की एक एक्शन थ्रिलर मूवी फाइट क्लब को। मूवी की स्टारकास्ट में आपको विजय कुमार और मनीषा मोहन जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो एक युवा लड़का फुटबॉल के खेल में बहुत ही ज्यादा रूचि रखता है लेकिन उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है जब कोई उसके गुरु की हत्या कर देता है। बदला लेने के लिए वो खुद को और अपने परिवार को उलझनों में डाल देता है। तो अपने गुरु की हत्या के बदले की भावना में वो लड़का किस हद तक जा सकता है आपको मूवी देखकर पता चलेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.7 /10 । 


इस मूवी को हम वाडा चेन्नई मूवी का पैरलल यूनिवर्स कहेंगे तो कुछ गलत नहीं है। मूवी बहुत से सीन्स में आपको वडा चेन्नई की याद दिलाएगी। अगर आपने वडा चेन्नई मूवी देखी है तो मूवी शुरू से आखिर तक आपको अभिनेता धनुष को महसूस कराएगी। गैंगस्टर, ड्रग जैसे सभी क्राइम एलिमेंट्स को इस मूवी में बेहतरीन तरीके से शामिल किया गया है। 


Watch The Movie on Youtube



2. 465 

Movie Name 465
IMDb rating 3.2/10
Genre Horror, Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर दो पर आती है एक कमाल की हॉरर थ्रिलर मूवी 465 मकड़ी। मूवी में आपको कार्तिक और मनोबोला जैसे कलाकार नजर आएंगे। 


कहानी है एक डॉक्टर  की जो अपनी साथी डॉक्टर को अनदेखा करता है जो उससे प्यार करती है क्योंकि वो खुद किसी और महिला के प्यार में होता है। हालांकि जब वो दोनों महिलाएं मर जाती हैं तब उस डॉक्टर के पास किसी महिला की आत्मा बार बार आती है और उसे मानसिक तौर पर परेशान करने लगती है। सभी कहने लगते हैं कि डॉक्टर की मानसिक हालत ठीक नहीं है। 


तो देखना ये होगा कि वो आत्मा आखिरकार है किसकी और उस डॉक्टर से क्या चाहती है। क्या होता है आगे की पूरी कहानी में आपको ये मूवी देखकर जानना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 3.2 /10 । 


मूवी में हॉरर तो होगा ही होगा लेकिन जो मिस्ट्री निकल कर सामने आएगी दोस्तों वो आपको चौंका कर रख देगी जिसके लिए आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। 


Watch The Movie on Youtube



1. Boo 

Movie Name Boo
IMDb rating 5./10
Genre Horror, Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर एक पर आती है साल 2023 की एक हॉरर थ्रिलर मूवी बू। मूवी के स्टारकास्ट में आपको रकुल प्रीत सिंह और नेवी थापर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात की जाए तो चार सहेलियां हैलोवीन सेलिब्रेट करने के लिए इकठ्ठा होती हैं और वो सभी इकठ्ठा होकर एक हॉरर नॉवेल पढ़ना शुरू कर देती हैं। 


कहानी में मोड़ तो तब आता है जब उन्हें वहां किसी आत्मा के होने का एहसास होने लगता है और चीजें बिल्कुल बदलने लगती हैं। तो वो चारों उस आत्मा से कैसे बचेंगी  मूवी देखकर  पता चलेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.3 /10। मूवी का थीम यूनीक है, स्क्रीनप्ले मस्त है, आखिर तक एंगेजिंग है। क्लाइमेक्स में कुछ ऐसा है जो आपको सोचने पर  मजबूर कर देगा की आखिरकार आगे होना क्या है।


Watch The Movie on Youtube



Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की Top 8 South Indian Mystery Suspense Thriller Movies जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)