8 Best South Mystery Suspense Thriller Movies in Hindi

Vinod Pandey
By -
0

स्वागत है दोस्तों एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों ,आज मैं आपके सामने साउथ की कुछ धमाकेदार मूवीज को लेकर आया हूँ जिनमें आपको एक यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी और सस्पेंस थ्रिलर की कमी भी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। तो इस लिस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ियेगा ताकि आपको सभी मूवीज के बारे में अच्छे से पता चल सके और ज्यादातर मूवी आपको हमारी साइट पर ही मिल जाएगी।


8 Best South Mystery Suspense Thriller Movies in Hindi


8. God Father 


Movie Name God Father
IMDb Rating 5.2/10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube N

नंबर आठ पर आती है साल 2022  की एक एक्शन थ्रिलर मूवी गॉड फादर। मूवी में आपको चिरंजीवी सर, नयनतारा और सत्यदेव राणा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात करें तो एक राजनेता की मौत के बाद एक रहस्यमय आदमी सत्ता पर चढ़ने और राज करने के लिए सामने आता है। वो आदमी कौन है, कहां से आया है और राजनीति में क्यों आना चाहता है यही आपको मूवी में देखने को मिलने वाला है। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.2 । 


7. Article 15 


Movie Name Article 15
IMDb Rating 8./10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube No

नंबर सात पर आती है साल 2019  में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर मूवी आर्टिकल फिफ्टीन, जिसमें दोस्तों आपको आयुष्मान खुराना और ईशा तलवार जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। कहानी की बात करें तो एक ईमानदार शहर का पुलिस अधिकारी जाति के भेदभाव के कारण एक गांव में हुए अपराधों को सुलझाता है और लोगों की सोच को बदलने की कोशिश करता है। जिससे वो बहुत सी मुसीबतों में पड़ जाता है। 


तो देखना होगा कि वो पुलिस ऑफिसर कैसे लोगों में जाति के भेदभाव को लेकर बदलाव ला पाएगा। इस मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 8.1। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


6. Kirumi 


Movie Name Kirumi
IMDb Rating 7.0/10
Genre Crime, Thriller
Available on Youtube Ye

नंबर छह पर आती है साल 2015  की क्राइम थ्रिलर मूवी कीरूमी। जिसमें दोस्तों आपको काथिर और रेशमी मैनन जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। कहानी की बात करें तो कहानी एकदम सिंपल है। कार्तिक पुलिस को इलीगल जुआ रैकेट के बारे में सूचित करता है और पुलिस द्वारा उसे चलाने वाले गुंडों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। 


बाद में जेल से रिहा होने पर गुंडा हीरो के परिवार को मारने का फैसला करता हैं। तो देखना होगा कार्तिक खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाएगा उन गुंडों से। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7। 





5. Howrah Bridge 


Movie Name Howrah Bridge
IMDb Rating 4.0/10
Genre Drama, Thriller
Available on Youtube Yes

नंबर पांच पर आती है साल 2022 की एक ड्रामा मूवी हावड़ा ब्रिज। मूवी में आपको राहुल रविंद्रन और मानली जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो अर्जुन स्वीटी नाम की एक लड़की को बचपन से चाहता है। 


कहानी में मोड़ तो तब आता है जब ये दोनों घर से भागने का तय करते हैं और अर्जुन बाद में शादी से मना कर देता है। तो आगे की कहानी दोस्तों आपको मूवी में देखनी होगी। मूवी की imdb रेटिंग है  4। 





4. Contessa 


Movie Name Contessa
IMDb Rating 5.2/10
Genre Action, Thriller
Available on Youtube No

नंबर चार पर आती है साल 2018  की एक एक्शन थ्रिलर मूवी कॉन्टेसा।  जिसमें दोस्तों आपको सरत और श्रीजीत रवि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो एक आदमी चंदू को जैन नाम के आदमी ने काम पर रखा होता है जो कि मिट्टी का माईनर होता है। 


चंदू जल्द ही जैन का भरोसा जीत लेता है पर चंदू से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इनकी जिंदगी में उधम मचा देंगी। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.2। 


3. Gutta Kushti


Movie Name Gutta Kushti
IMDb Rating 6.5/10
Genre Sports Drama
Available on Youtube No

नंबर तीन पर आती है साल 2022  की एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी गट्टा कुश्ती जिसमें दोस्तों आपको विष्णु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात करें तो वीरा नाम का एक लड़का अपनी पुरानी शर्तों के मुताबिक दुल्हन चाहता है पर एकदम से वो कीर्ति नाम की लड़की से शादी कर लेता है जो किसी ने नहीं सोचा होता और जो वीरा की भी इच्छाओं के विपरीत है। तो अब आगे मूवी में क्या होगा आपको मूवी में देखना चाहिए। मूवी की imdb रेटिंग है 6.5। 


2. NH 8 : Road to Nidhiwan 


Movie Name NH 8 : Road to Nidhiwan
IMDb Rating 2.8/10
Genre Mystery, Thriller
Available on Youtube Yes

नंबर पर दो पर आती है साल 2015  की एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी एनएच 8 : रोड टू निधिवन। मूवी में आपको ओरोशिखा डे और सत्यकाम जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात करें तो जल्दी से पैसा कमाने के लिए चार दोस्त अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं और मथुरा में एक रहस्यमय जगह निधिवन पर शूटिंग करने के लिए जाते हैं। कोई भी रात में वहां जाकर जिंदा नहीं लौटता क्योंकि भगवान कृष्ण और राधा जी उस समय अपनी रासलीला करते हैं। तो कहानी में क्या ट्विस्ट निकलकर सामने आएंगे ये आपको मूवी में देखना चाहिए। मूवी की imdb रेटिंग है 2.8। 





1. Phobia 


Movie Name Phobia
IMDb Rating 6.8/10
Genre Mystery, Thriller
Available on Youtube Yes

नंबर एक पर आती है साल 2016 की एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी फोबिया जिसमें दोस्तों आपको राधिका आप्टे और अंकुर विकल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो एक प्रतिभाशाली कलाकार महक एक टैक्सी चालक द्वारा प्रताड़ित होने के बाद भीड़ से डरने लगती है। 


वह नए मकान में रहने के लिए जाती है, जहां वह महसूस होता है कि कोई बुरी शक्ति उसे घेरे हुई है। क्या यह उसका वहम है या सच में ऐसा है? यही आपको मूवी में देखना होगा। मूवी कि आईएमडीबी रेटिंग है 6.8।





Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Must-Watch South Indian Mystery Suspense Thrillers Movies जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)