8 Best South Indian Murder Mystery Crime Suspense Thriller Movies In Hindi

Vinod Pandey
By -
0

तो दोस्तों ,आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं साउथ की 8 Best South Indian Murder Mystery Crime Suspense Thriller Movies के बारे में जो शुरू से लेकर अंत तक आपके दिमाग से खेलती है। लेख को ध्यान से पढियेगा ताकि एक भी बेहतरीन मूवी आपसे मिस ना हो जाए। 


8 Best South Indian Murder Mystery Crime Suspense Thriller Movies In Hindi


Table of Contents

8. Pattinapakkam 


Movie Name Pattinapakkam
IMDb Rating 4.7
Platform Youtube
Genre Action Thriller

नंबर 8 पर आती है 2018  की 4.7 IMDB रेटिंग के साथ पट्टीनापक्कम। यह एक तमिल लैंग्वेज की एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसके स्टार कास्ट में है Kalaiyarasan और Anaswara Kumar के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी मूवी की स्टोरीलाइन की  बात करे तो यह एक साइको किलर और एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जो एक भयानक वैवाहिक जीवन से पीड़ित है। सत्या एक ईमानदार पुलिसकर्मी एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करते हैं, जबकि उसके दोस्त जेम्स और उसकी पत्नी को अपने विवाहित जीवन से निपटने में कठिन समय का सामना करना पड़ता है। 


कहानी में वेत्री भी है जो एक विवाहित मिडिल क्लास लड़का है, अपने जीवन के दो छोरों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है। अब इन सबके बीच वे कैसे और क्यों फंसते हैं, जानने के लिए मूवी देखनी होगी। तो मूवी अच्छी है, एक बार जरूर इंजॉय कर सकते हैं। यूट्यूब पर हिंदी में पट्टी -एक शहर के नाम से उपलब्ध है। 




7. A AD Infinitum 


Movie Name A AD Infinitum
IMDb Rating 7.1
Platform Youtube
Genre Medical Crim Thriller

नंबर 7 पर आती है 2021 की 7.1 IMDB रेटिंग के साथ A AD Infinitum । यह तेलुगू लैंग्वेज की मेडिकल क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसके स्टारकास्ट में है नितिन प्रसन्ना और कीर्ति असरानी के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी की स्टोरीलाइन बात करें तो संजीव एक विकलांग रिसेप्शनिस्ट है जिसने पल्लवी नामक एक नर्स से शादी की है और उनकी एक बेटी भी है। संजीव की याददाश्त कमजोर है। वो अस्पताल में पल्लवी से मिलने से पहले का अपना अतीत तक याद नहीं रख पाता। 


कपल एक सामान्य खुशहाल जीवन जीते हैं लेकिन संजीव के अतीत के सपने उसे परेशान करते रहते हैं और वो अपने एक पत्रकार दोस्त की मदद से गहराई तक जाने का फैसला करते हैं। कहानी की दूसरी छोर पर पुलिस अधिकारी विष्णु है जो रिटायर्ड होने वाला है और एक बच्चे के अपहरण का मामला अपने हाथ में लेता है। 


अब ये सब में संजीव कैसे इस केस से जुड़े हुए हैं ये सब जानने के लिए मूवी देखनी होगी। दोस्तों, थ्रिलिंग एलिमेंट्स के साथ इमोशन्स का मिश्रण कहानी को इंटरेस्टिंग बनाती है और इसकी ट्विस्ट और टर्निंग पॉइंट कहीं न कहीं आपको आखिर तक इंगेज करती है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध हो चुकी है। 

.



6. White Rose 


Movie Name White Rose
IMDb Rating 7.2
Platform Youtube
Genre Crime SuspenseThriller

नंबर सिक्स पर आती है  2024 की 7.2 IMDB रेटिंग के साथ व्हाइट रोज। ये तमिल भाषा की क्राइम सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जिसके स्टारकास्ट में आनंदी और आर के सुरेश के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स हैं। मूवी की स्टोरीलाइन की बात करें तो दिव्या एक दुखी विधवा है जो अपनी किडनैप की हुई बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करती है और पुलिस की मदद से एक साइको किलर का सामना करती है। 


एसीपी वेत्री जो दिव्या की विधवा होने का कारण है इसलिए उसे नैतिक विधवा का सामना करना पड़ता है। क्या दिव्या हत्यारे से बचकर अपनी बेटी को बचा पाएगी? क्या वेत्री उसकी मदद करके मुक्ति पाएगा? ये सब जानने के लिए मूवी देखनी होगी । 


यह एक बेहतरीन सीरियल किलर पर बनी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जो आखिर तक आपके दिल को दहलाकर रखती है। अगर आप फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर अनऑफिशल अवेलेबल है। 




5. Blank 


Movie Name Blank
IMDb Rating 6.1
Platform Youtube
Genre Action Thriller

नंबर फाइव पर आती है 2019 की 6.1 IMDB रेटिंग के साथ ब्लैंक। ये हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसकी स्टारकास्ट में है सनी देवल, करण कपाड़िया और करणवीर शर्मा के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी की स्टोरीलाइन बात करें तो एक आत्मघाती हमलावर जिसके दिल पर बम लगा हुआ था, एक दुर्घटना के बाद अपनी याददाश्त खो देता है और एंटी टेररिज्म स्क्वायड की टीम में मिलकर देश को एक घातक हमले से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण मिशन पर निकल पड़ता है। 


अब आगे वो लोग इस महत्वपूर्ण मिशन में सफल होंगे कि नहीं ये सब जानने के लिए मूवी देखनी होगी। दोस्तों यह एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर मूवी है जो अंत तक आते आते एक अच्छा मेसेज देती है। अगर आपने सनी पाजी की इस मास्टरपीस मूवी को मिस कर दिया है तो एक बार जरूर इंजॉय कर सकते हैं। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


4. Kumari 


Movie Name Kumari
IMDb Rating 6.4
Platform Netfli
Genre Horror Thriller

नंबर चार पर आती है साल 2022 की 6.4 IMDB  रेटिंग के साथ कुमारी। यह एक मलयालम लैंग्वेज की हॉरर थ्रिलर मूवी है जिसके स्टारकास्ट में एश्वर्या लक्ष्मी, शाइन टॉम चाको , और सुरभि लक्ष्मी के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी की स्टोरीलाइन की बात करें तो कुमारी की शादी दूर पश्चिम में इल्ली माला से परे एक शापित भूमि काली रंगट्ट में होती है। एक भोली भाली कुमारी शापित भूमि में आती है जहां लोग परंपरा और शक्ति को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है। आगे कुमारी कैसे उन रहस्यों का सामना करती है और इस बीच क्या क्या ट्विस्ट आते हैं, जानने के लिए मूवी देखनी होगी। 


दोस्तों यह समझना चिंताजनक है कि देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मानव बलि और बच्चों की बलि चढ़ाना अभी भी भारत में प्रचलित है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 2021 में भारत में मानव बलि के छह मामले और जादू टोना से संबंधित 68 हत्याएं दर्ज की गई, जिनमें से छह बच्चों की थी। 


दोस्तों यह एक बेहतरीन और मस्ट वॉच मूवी है। अगर आपने यह मूवी मिस कर दि है तो एक बार जरूर इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप फिल्म को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 




3. AATTRAL 


Movie Name AATTRAL
IMDb Rating 4.8
Platform Youtub
Genre Action Crime Thriller

नंबर तीन पर आती है 2022 की 4.8 IMDB  रेटिंग्स के साथ AATTRAL। यह तमिल भाषा की एक्शन क्राइम थ्रिलर मूवी है। इसके स्टारकास्ट में सिद्धार्थ, सीता राव और वामसी कृष्णा के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स हैं। 


मूवी की स्टोरीलाइन की बात करें तो एक पिता जो पेशे से मैकेनिक है, अपने बेटे के ऑटोमेटिक कार डिजाइन करने के सपने को पूरा करने के लिए ₹10 लाख जुटाने में कामयाब हो जाता है। हालांकि एक रहस्यमय व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है और उसे लूट लिया जाता है। 


अब आगे एक बेटा अपने बाप का बदला उन अपराधियों से कैसे लेता है, जानने के लिए मूवी देखनी होगी। दोस्तों ये प्यार और भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है जो तकनीक से जुड़ा हुआ है। मूवी अच्छी है एक बार जरूर चेक कर सकते हैं। यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से यह उपलब्ध है। 




2. Cold Case 


Movie Name Cold Case
IMDb Rating 6.1
Platform Amazon Prime
Genre Horro Crime Thriller

नंबर दो पर आती है 2021 की 6. 1 IMDB रेटिंग के साथ कोल्ड केस। यह एक मलयालम भाषा की हॉरर क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसके स्टार कास्ट में है पृथ्वीराज सुकुमारन और आदिति बालन के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी की कहानी की बात करें तो जब एक अज्ञात खोपड़ी पाई जाती है तो एसीपी सत्यजीत को इस केस का इनवेस्टिगेशन करने और हत्यारे का पता लगाने का काम सौंपा जाता है। सामांतर रूप से एक पत्रकार एक हॉरर केस की इन्वेस्टीगेशन करती है और रहस्यों को उजागर करने की कोशिश करती है। लेकिन ये केस कैसे आपस में जुड़े हुए हैं ये सब जानने के लिए मूवी देखनी होगी। 


दोस्तों यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आपको हॉरर, क्राइम, इन्वेस्टिगेशन, थ्रिल सब कुछ टॉप लेवल का देखने को मिलता  है। यह एक मस्ट वॉच मूवी है और अगर आपने अभी तक नहीं देखि है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर और अमेजन टीवी पर देख सकते हैं।




1. Carbon

Movie Name Carbon
IMDb Rating 5.9
Platform Youtube
Genre Action Thriller

 

नंबर एक पर आती है  2022 की 5. 9 IMDB रेटिंग के साथ कार्बन। यह एक तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसके स्टार कास्ट में है विधार्थ और धन्य बालाकृष्णा के साथ और भी कई सारे बेहतरीन स्टार्स। 


मूवी की कहानी की बात करें तो शंकर के पास एक ऐसी स्पेशल एबिलिटी है कि वो अक्सर जो सपने देखता है वे सच हो जाते हैं। एक दिन जब उसके पिता की दुर्घटना हो जाती है तो वो सपनों के माध्यम से हिट एंड रन ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश करता है। तो आखिर वो ये सब कैसे करता है। पूरी कहानी जानने के लिए मूवी देखनी होगी। 


दोस्तों फिल्म की कहानी काफी बेहतरीन और ट्विस्ट से भरी है जिससे आप एक भी सीन मिस नहीं कर पाएंगे। अगर आप फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध है। 


Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Best South Indian Murder Mystery Crime Suspense Thriller Movies In Hindi  जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)