8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed Part 4

Vinod Pandey
By -
0

8 Best South Indian Movies: नमस्कार दोस्तों , एक बार फिर से हाजिर हैं हम आपके सामने साउथ की कुछ धमाकेदार मूवीज को लेकर जिनमें आपको एक यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी और सस्पेंस थ्रिलर की कमी भी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। तो इस लेख को आखिर तक ध्यान से पढियेगा ताकि आपको सभी मूवीज के बारे में अच्छे से पता चल सके। तो चलिए बिना किसी देरी के आज की Top 8 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi की लिस्ट को  शुरू कर लेते हैं। 


Top 8 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi 2024



Table of Contents


8. Pentagon 


Movie Name Pentagon
IMDb rating 8.2/10
Genre Anthology Drama
Platform Youtube

नंबर आठ आती है साल 2023 की एक anthology ड्रामा मूवी पेंटागोन। मूवी के स्टारकास्ट में आप को तनीषा कुपांडा और किशोर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म में आपको पांच अलग अलग कहानियां दिखाई जाएंगी जिनमें बहुत से अलग अलग किरदार के लोग होंगे। 


मूवी का प्लॉट मौत और उसके नतीजे को दर्शाता है कि इससे करीबी लोगों को किन किन दिक्कतों का सामना करना पडता है। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 8.2 /10। जैसे मैंने आपको बताया है कि इस मूवी में पांच अलग अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। हर एक कहानी के अंत में आपको एक अच्छा मैसेज मिलेगा। 


हां, फिल्म को अगर ज्यादा लंबा नहीं खींचा गया होता तो फिल्म ज्यादा एंगेजिंग होती, लेकिन ठीक है यह फिर भी आपका मनोरंजन जरूर करेगी। 


Watch Movie



7. 3 Monkeys 


Movie Name 3 Monkeys
IMDb rating 4.7/10
Genre Drama Thriller
Platform Youtube

नंबर सात पर आती है साल 2020 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी 3 मंकी , जिनमें आपको करुनाया और प्रिय पॉलुवई जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो तीन कुंवारे लडके आनंद, संतोष और सनी एक नंबर के निठल्ले होते हैं जो जिंदगी को मजाक में ले रहे होते हैं। 


लेकिन एक दिन ये तीनों एक हत्या के आरोप में फंस जाते हैं। तब इनकी जिंदगी एकदम से बदल जाती है और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए इनको संघर्ष करना होता है। तो कैसे ये तीनों खुद को निर्दोष साबित करेंगे, आपको मूवी में देखना होगा। 


मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 4.5 ।IMDb रेटिंग कम  बावजूद ये एक बहुत ही मीनिंगफुल मूवी है जो इंसान के महत्व को दर्शाती है वो भी बहुत ही अच्छे तरीके से। फिल्म में बहुत से इमोशनल सीन है जो आपके दिल को छू जायेंगे। 


Watch Movie



6. Pantharand 


Movie Name Pantharand
IMDb rating 6.1/10
Genre CrimeThriller
Platform Youtube

नंबर छह पर आती है साल 2022 की एक क्राइम थ्रिलर मूवी पंथरानद। मूवी में आपको विनायक सुखदेव और देव मोहन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह कहानी है 12 गैंगस्टर्स की। एक टीम एक घमासान झगडे से लौटते हुए एक अनजान आदमी को देखते हैं और अपनी वैन में डालकर उसे अपने गांव ले जाते हैं। 


लेकिन वो आदमी कोई आम आदमी नहीं है। अपने भीतर उस आदमी ने बहुत से रहस्य छुपा रखे हैं और वो उस गांव में जाकर सभी गैंगस्टर्स की लाइफ को किस कदर बदलने का प्रयास करेगा यह आपको मूवी में देखना चाहिए। 


मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.1/10 । ये एक ऐसी मूवी है जो आपको कुछ सीन्स में सोचने के लिए मजबूर कर देगी। ऐसा क्यों होता है? आप मूवी देखोगे तो पता चलेगा और खत्म होते होते मूवी एक अच्छा मैसेज भी जरूर देती है। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024



5. 12th man 


Movie Name 12th man
IMDb rating 6.9/10
Genre MysteryThriller
Platform Youtube

नंबर पांच  पर आती है साल 2022 की एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी ट्वेल्थ मैन, जिसमें आपको मोहनलाल और लियोना जैसे कलाकार नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो एक बैचलर पार्टी में एक रहस्यमय फोन आता है और उसी समय उसी पार्टी में एक हत्या हो जाती है। 


तभी नशे में धूत एक पुलिस वाला इस हत्या के पीछे का रहस्य जानने की कोशिश करता है। तभी पार्टी में मौजूद 12 दोस्तों का जीवन बिलकुल उलट जाता है। तो वो हत्या आखिरकार किसने की और कैसे असली खूनी का पता चलेगा यह आपको मूवी में देखना चाहिए। 


मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.9 /10। दोस्तों यह मूवी सिर्फ मर्डर की मिस्ट्री को ही नहीं बल्कि दोस्तों के उस ग्रुप के बीच संबंध कैसे हैं? कुछ निजी दुश्मनी जिसको इन्होंने अपने मन के अंदर छुपा रखा है, ऐसे बहुत से इंटरेस्टिंग सीन्स आपको इस मूवी में देखने को मिलेंगे। 


Watch Movie



4. Bloody Meera 


Movie Name Bloody Meera
IMDb rating 7./10
Genre Mystery Thriller
Platform Youtube

नंबर चार पर हमने रखा है एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी ब्लडी मीरा को। मूवी में आपको नितिका पवार और अदित्य आनंद जैसे कलाकार नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो कहानी एक मीरा नामक लडकी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे मजबूरी में कुछ ऐसे घिनौने काम करने होंगे जो कोई भी इंसान करने से पहले हजार बार सोचेगा और उसकी रूह कांप जायेगी। 


तो मीरा किस मजबूरी में फंसी है ऐसा करने के लिए और ऐसा क्या घिनौना काम है ये आपको मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7.4/10। मूवी का फर्स्ट हाफ कुछ ज्यादा खास नहीं है पर इंटरवल से पहले कुछ ऐसे राज खुलते हैं जो आपने बिल्कुल भी सोचे तक नहीं होंगे। और फिर दूसरे हाफ से आपको मूवी की स्टोरी पूरी एंगेजिंग लगेगी। 


Watch Movie



3. Kudimahaan 


Movie Name Kudimahaan
IMDb rating 6.7/10
Genre DramaThriller
Platform Youtube

नंबर तीन पर हमने रखा है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी कुड़ीमहान को, जिसमें आपको चांदनी नीलसन और सुरेश चक्रवर्ती जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो कहानी एक मिडिल क्लास आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जो शराब का पूरी तरह से आदी हो चुका है और जिसकी पूरी जिंदगी में परेशानियां ही परेशानियां भर चुकी हैं। 


तभी उसके दोस्त उसे इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए उसकी शराब छुड़वाने के लिए कोई हल ढूंढते हैं। तो कैसे वो ये सब करते हैं, आपको मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.7/10। 


दोस्तों, ये इस तरह की मूवी है अगर आप इस मूवी को टीवी या अपने फोन पर देखोगे तो आपको बाद में पछताना होगा कि काश मूवी आपने थिएटर में देखी होती। हां बिल्कुल आप ऐसा ही फील करोगे। आप इससे अंदाजा लगा सकते हो कि मूवी कितनी सॉलिड है, इंटरटेनमेंट का डबल डोज है। 


2. Yenti Raja Youth Ilaa Undi 


Movie Name Yenti Raja Youth Ilaa Undi
IMDb rating N/A
Genre Drama Thriller
Platform Youtube

नंबर दो पर आती है एक कमाल की ड्रामा थ्रिलर मूवी यन्ति राजा यूथ इला ऊंडी।  मूवी में आपको साक्षी चौधरी और कृष्ण मुरारी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी है यंग जनरेशन की जो घरवाले क्या कहते हैं छोड़कर गलत रास्ते को चुनते हैं, जिनके नतीजे भी बुरे होंगे। 


कुछ जवान लड़कों के बारे में कहानी में दिखाया जाता है कि वो कैसे क्या कुछ गलत कर रहे होते हैं। पूरी कहानी जानने के लिए आपको ये मूवी देखनी होगी। 





1. Takkar 


Movie Name Takkar
IMDb rating 5.5/10
Genre ActionThriller
Platform Youtube

नंबर एक पर आती है साल 2023 की एक एक्शन थ्रिलर मूवी टक्कर। मूवी में आपको दिव्यांशु कौशिक और सिद्धार्थ जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो एक नॉर्मल मिडल क्लास लड़का एक करोड़पति बनने के लिए एक बहुत ही अमीर लड़की को अपने चक्कर में फंसाना चाहता है और ऐसा उस लडके द्वारा करने की कोशिश करने पर कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट आते हैं जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगे। 


तो आखिरकार ऐसा क्या ट्विस्ट आता है इसके लिए तो आपको मूवी देखनी होगी। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 5.5 /10 । अगर एक एक्शन थ्रिलर मूवी देखनी है जिसमें एक्शन की कोई कमी ना हो और ट्विस्ट और टर्न भी आपको देखने को मिले तो इस मूवी को जरूर देखिएगा।


Watch Movie



Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed part 4 जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)