5 Best South Suspense Thriller movies in hindi dubbed

Vinod Pandey
By -
0

दोस्तों ,हाल ही में कुछ नई, अमेजिंग Best South Suspense Thriller movies हिंदी में रिलीज हुई है जो किसी भी तरह से आपको मिस नहीं करनी चाहिए। आज का यह लेख बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है तो ध्यान से आखिर तक इसे जरूर पढ़ियेगा । तो आइये ज्यादा बिना किसी बकवास के शुरू करते हैं। 


5 Best South Suspense Thriller movies in hindi dubbed


Table of Contents


5. Raththam 

IMDB Rating: 6.3/10

रंजीत कुमार नाम के क्राइम जर्नलिस्ट के दोस्त का मर्डर हो जाता है और वो अपने शहर में बैक टू बैक हो रहे इन मर्डर के पीछे की मिस्ट्री को जानने की कोशिश करता है कि आखिरकार इन मर्डर के पीछे किसका हाथ है और उसका क्या मोटिव है। 


क्या रंजीत उसे पकड़ पाएगा। यह जानने के लिए आपको इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को देखना होगा। मूवी की सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन और सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत ही ज्यादा बढ़िया है और आपको मूवी देखते वक्त इंटेंसिटी और थ्रिल महसूस होगा जो आपको पूरा समय सस्पेंस में रखेगा। तो कुल मिलाकर मेरे हिसाब से यह एक बढ़िया फिल्म है और इसे आप यूट्यूब पर हिंदी में इंजॉय कर सकते है। 




2. Dirty Hari

IMDB Rating: 5.8/10

हरि नाम के एक शादीशुदा पुरुष जैस्मीन नाम की एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आ जाता है, तो उसका यह सीक्रेट रिलेशनशिप किस तरह से उसकी जिंदगी में तूफान लाता है। और क्या उसका लालच और उसकी हवस उसका सब कुछ उससे छीन लेगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म डर्टी हैरी को देखना होगा। 


तो ये एक कामुक थ्रिलर फिल्म है जो एक विशेष ऑडियंस को टारगेट करती है। यह फिल्म आपको यू ट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। 




3. Mukundan Uni Associates

IMDB Rating: 7.9/10

इस मूवी में ना ही आपको कोई फेमस एक्टर देखने को मिलता है और ना ही मूवी में कोई ओवर द टॉप एक्शन सीन है। इस मूवी का लेखन , मेन कैरेक्टर की एक्टिंग की वजह से आप इस मूवी के पहले 20 से 25 मिनट में मूवी के फैन बन जाओगे। 


तो कहानी एक वकील की जिसने कामयाब होने के लिए अपनी पूरी जिंदगी एक व्यवस्थित तरह से  बिताई है। पर वह अभी तक कामयाब नहीं बन पाया है। तभी उसे एक ऐसा कानूनी स्कैम करने का अवसर मिलता है, जो उसकी जिंदगी बदल सकता है। 


किस तरह से वह वकील होने का फायदा उठाता है और किस तरह से वह अपने आसपास के लोगों का इस्तेमाल करता है, यह जानने के लिए आपको इस मलयालम फिल्म मुकुंदन ऊनि एसोसिएट को देखना होगा। 


मूवी काफी ज्यादा डार्क है और जिस तरह से लॉयर मुकुंदन लोगों की जान की भी परवाह नहीं करता ताकि वह कुछ पैसे बना सके, वह चीज उसे इस फिल्म में राक्षस बनाती है। इतना सब करने के बाद भी आपको यह पात्र  बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा। इस फिल्म को आप डिजनी प्लस स्टार पर हिंदी में इंजॉय कर सकते हैं। 




4. D Block

IMDB Rating: 5.6/10

जंगल में स्थित एक कॉलेज में एक के बाद एक लड़कियां गायब हो रही है और फिर थोड़े समय बाद उनकी डेड बॉडी मिल रही है। इसके पीछे कौन है, यह कोई नहीं जानता। तो कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024



तो वह साइको किलर कौन है, जो सिर्फ लड़कियों के ही मर्डर कर रहा है और उसका उद्देश्य क्या है और क्या स्टूडेंट्स उसको ढूंढ पाएंगे? यह जानने के लिए आपको इस तमिल फिल्म डी ब्लॉक को देखना होगा। 


तो कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जो शुरू  एक रोमांस कॉमेडी मूवी की तरह होती है पर  बाद में बहुत ही जल्द अपने मर्डर मिस्ट्री के जॉनर में शिफ्ट हो जाती है। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर हिंदी में इंजॉय कर सकते हैं। 




5. Neru

IMDB Rating: 7.7/10

एक लड़की के साथ रेप हुआ लेकिन ट्विस्ट ये है कि वो लड़की देख नहीं सकती और इसी वजह से वो लड़की नहीं जानती कि किस आदमी ने उसके साथ रेप किया है। तो कौन है वो रेपिस्ट और कैसे पुलिस उसको ढूंढेगी और किस तरह से सारा उस रेपिस्ट को पहचानेगी ये जानने के लिए आपको इस मलयालम फिल्म नीरू को देखना होगा। 


मूवी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है और मोहनलाल की पावरफुल परफॉर्मेंस और कोर्टरूम ड्रामा के टैंशन और सस्पेंस से भरे हुए सीन्स आपको निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े करने वाले हैं। 


इस मूवी में आपको पूरी सस्पेंस स्टोरी नहीं देखने को मिलती बल्कि मूवी की कहानी में आपको थोड़ा सस्पेंस, थोड़े ट्विस्ट और बहुत ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा जो मूवी खत्म होने के बाद आपको पूरी तरह से संतुष्टि देने वाला है। 


यह एक बहुत ही अच्छी मूवी है और इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को आप dysney+ hotstar  पर हिंदी में इंजॉय कर सकते हो। 




Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की Top 5 Best South Indian Suspense Thriller Hindi Dubbed Movies  जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)