5 Best South Indian Suspense Thriller Movies in Hindi Dubbed 2024

Vinod Pandey
By -
0

Best South Indian Movies: 2024 में रिलीज हुई 5 Best South Indian Suspense Thriller Movies जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है पर कोई भी क्रिएटर इंटरनेट पर इनके बारे में बात नहीं कर रहा। यानी कि साउथ की एकदम अंडररेटेड  सस्पेंस मूवीज का खजाना जो सिर्फ आपको हमारी वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा। तो फिर चलिए बिना किसी देरी के आज के हमारे इस बेहतरीन लेख को शुरू करते हैं। 


5 Best South Indian Suspense Thriller Movies in Hindi Dubbed 2024


Table of Contents


5. Amala 

IMDB Rating : 5 /10 

तो एक शहर के अंदर एक ही रात में बहुत सारे लोगों के मर्डर हो जाते हैं और अब एसीपी अकबर अली को इन मर्डर के पीछे के किलर को ढूंढने के ऑर्डर मिलते हैं। और तभी दो लड़कियां सामने आती हैं जो जंगल में अकेले घर में रहती हैं और एसीपी अकबर अली को मर्डर केस और इन लड़कियों के बीच में कनेक्शन देखने को मिलते हैं। 


तो आखिरकार वो साइको किलर कौन है और उस किलर का इन लड़कियों के साथ क्या कनेक्शन है और क्या एसीपी अकबर अली उस किलर को ढूंढ पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको इस फिल्म आमला को देखना होगा जो  एक बहुत ही अमेजिंग मर्डर मिस्ट्री मूवी है। इसे आप प्राइम वीडियो पर इंजॉय कर सकते हो। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


4. Farhana

IMDB Rating : 6.3 /10  

एक मिडिल क्लास घर की लेडी फरहाना जो कि अपने पिता और पति के साथ रहती है और फरहाना और उसके परिवार को पैसों की जरूरत होती है। जिसकी वजह से वो एक फ्रेंडशिप कॉल सेंटर जॉइन करती है। 


लेकिन वहां उसे जिन भी क्लाइंट के कॉल आते हैं वो उसे गलत ढंग से बॉडी शेम करते हैं और इन सबके बीच में उसे एक ऐसे आदमी से कॉल आती है जो उसे बहुत ही बड़े खतरे में डाल देता है। 


तो आखिरकार उसे किस आदमी की कॉल आई और उस कॉल की वजह से वो किस तरह की प्रॉब्लम्स में फंस जाती है। ये जानने के लिए आपको इस तमिल फिल्म फरहाना को देखना होगा। 


फिल्म जो है आउट ऑफ द बॉक्स सस्पेंस स्टोरी प्रेजेंट करती है जो कि काफी अच्छे लेवल पर आपको एंटरटेन करेगी। और ये फिल्म आपको sony liv पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। 




3. INI Utharam 

IMDB Rating : 6.4 /10 

डॉक्टर जानकी नाम की एक लेडी पुलिस स्टेशन पहुंचती है और स्टेटमेंट देती है कि उसने एक आदमी का मर्डर किया है और वो पुलिस को उस जगह पर ले जाना चाहती है जहां उसने उस आदमी का मर्डर करके उसे दफनाया है। 


वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर जानकी बताती है कि उसी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर ने उस डेडबॉडी को दफनाने में उसकी हेल्प की है। तो आखिरकार उस इंस्पेक्टर और डॉक्टर जानकी के बीच में क्या कनेक्शन है और असल में उस आदमी का मर्डर किसने किया, यह जानने के लिए आपको फिल्म इन्हीं उदाहरण को देखना होगा। 


यह एक बेहतरीन इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है। जैसे जैसे इस मूवी की मिस्ट्री से पर्दा उठता है वो देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। इस मूवी को आप ZEE 5 में देख सकते हैं। 




2. Dongalunnaru Jaagratha 

IMDB Rating : 5.1 /10  

एक कार चोर एक एसयूवी कार को चोरी करने की कोशिश करता है। लेकिन इसी के चलते उस कार में ही ट्रैप हो जाता है। यानी कि वो उस कार में फंस जाता है और अब उसे उस कार में सरवाइव करना होगा। 


लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे कार के अंदर एक बॉम्ब मिलता है और ऊपर से उस पूरी कार का कंट्रोल एक अनजान आदमी के पास होता है जिसने उस चोर को जानबूझकर उस कार के अंदर मरने के लिए फंसाया है। 


तो आखिरकार वो आदमी कौन है और क्या वो चोर उस कार में सर्वाइव कर पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको इस फिल्म Dongalunnaru Jaagratha को देखना होगा। 


यह एक स्लो पेस सर्वाइवल फिल्म है और अगर आपको स्लो पेस सर्वाइवल मूवी देखना पसंद है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हो। 




1. Anweshippin Kandethum 

IMDB Rating : 7. /10 

एक छोटे से गांव में एक नाबालिग लड़की का मर्डर करके उसकी बॉडी को एक कुएं के अंदर फेंक दिया जाता है और तभी एक पुलिस ऑफिसर इस केस की इन्वेस्टिगेशन शुरू करता है। 


तो मैं बात कर रहा हूं मर्डर इन्वेस्टिगेशन फिल्म Anweshippin Kandethum की। तो इस मूवी की इन्वेस्टिगेशन बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और डायरेक्टर ने पूरी तरह से इस मूवी को रियलिस्टिक बनाने की कोशिश की है और इसी वजह से आपको इस मूवी में ग्राउंड लेवल पर इन्वेस्टिगेशन देखने को मिलेगी। 


इस मूवी का सेकंड हाफ बहुत ही ज्यादा अप्रत्याशित रूप  के साथ आता है। तो इस बेहतरीन फिल्म को आप हिंदी डब में नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हो। 




Wrapping Up 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की Top 5 Best South Indian Suspense Thriller Hindi Dubbed Movies जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)