एक के पीछे एक साउथ इंडियन मूवीज आ रही है। अच्छी बात है कि अब ज्यादा मूवीज सीधे तौर पर हिंदी डब में आ रही है।
प्यार प्रेमा काधाल, तमिल वसंत ,शासनसभा, अन्नपूर्णी और कॉमेडी मूवी मीटर को स्किप करने के बाद भी अभी मैं आपको Top 5 Best South Indian Hindi Dubbed Movies के बारे में बताऊंगा जो आपको किसी भी कीमत पर मिस नहीं करनी चाहिए। इस लिस्ट की एक एक मूवी आपको अमेजिंग एक्सपीरियंस देने वाली है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढियेगा।
Table of Contents
5. Rathatm / Calling Sahasra
IMDB Rating : 6.3 /7
नंबर पांच पर दो सस्पेंस मूवी है जो एक बार आप देख सकते हो। Rathatm कहानी है एक जर्नलिस्ट की जो एक अजीब तरह का पैटर्न लोगों के मर्डर के पीछे फाइंड आउट करता है। जहां जितने भी खून मूवी में किये जाते हैं वो देखने में नॉर्मल हैं, पर उन के पीछे काफी बड़ी मिस्ट्री थी जो किसी को नहीं पता।
तो यह खून कौन करवा रहा है। इन मर्डर के पीछे की मिस्ट्री क्या है, यह आपको मूवी में देखने को मिलेगा। तो मूवी काफी अच्छी है पर इसका पहला नेगेटिव पॉइंट यह है कि कहानी अपने ट्रैक पर आने में काफी टाइम लेती है, जो बोरिंग है।
दूसरा मूवी का फर्स्ट हाफ आपको जरा सा भी थ्रिलर मूवी का मजा नहीं दे पाता। न ही वहां थ्रिल है, न ही कोई सस्पेंस। बस सेकंड हाफ ही अच्छी है। इस मूवी को आप हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हो।
दूसरी मूवी Calling Sahasra एक मिस्त्री है जहां एक इंजीनियर के साथ एक नए सिम खरीदने के बाद सहस्रा नाम की लड़की से जुड़ी काफी सारी मिस्टीरियस घटनाएं घटने लगती है? तो सहस्रा कौन है, उस फोन पर उसे कौन परेशान कर रहा है? यह आगे की कहानी है जो सुनने में सिंपल है।
पर कहानी में जैसे डार्क इंसिडेंट दिखाए गए हैं, जो काफी हद तक मूवी देखने का इंट्रेस्ट बढ़ाती है। साथ ही मूवी की सस्पेंस भी अच्छी है। तो कुल मिलाकर यह एक मजेदार मूवी है। इसे आप हिंदी में प्राइम वीडियो पर देख सकते हो।
4. Neru /Kaathal The Core
IMDB Rating : 7.4
नंबर चार पर दो अमेजिंग मूवी है जो आपको किसी भी कीमत पर मिस नहीं करनी चाहिए। Neru मोहनलाल की एक कोर्टरूम ड्रामा है जहां एक अंधे लड़की के साथ हुए रेप को प्रूफ करना होता है। जहां पर रेपिस्ट अमीर होने के साथ सारे सबूत भी उसके साथ ही होते हैं।
तो कैसे मोहनलाल इस असंभव रेप केस में इंसाफ दिलाएंगे? यह मूवी की कहानी है। मूवी काफी सिंपल है, इसके बाद भी इसमें कई सारे ऐसे घटनाचक्र है जो आपको वॉव वाली फीलिंग देते है।
ऊपर से जीतू जोसफ की डायरेक्शन आपको एक मिनट भी स्क्रीन से हटने का मौका नहीं देगी। तो हिंदी में भी मूवी अब आ चुकी है, जिसे आप डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हो।
दूसरी मूवी Kaathal The Core मामूठी की एक और अमेजिंग मूवी है, जो आपको सोचने पर मजबूर करेगी। मूवी सेक्स रिलेशनशिप एंड सेक्सुअल डिजायर के ऊपर है, जहां एक वाइफ अपनी पति से इसलिए तलाक चाहती है क्योंकि वो उसके सेक्सुअल डिजायर को फिक्स नहीं करता।
उसी समय पर उसका पति अपने गांव की पॉलिटिक्स में पार्टिसिपेट कर रहा होता है। तो कैसे वो अपनी पत्नी के प्रॉब्लम के साथ इलेक्शन का मामला भी स्टार्ट करेगा यह मूवी की कहानी है।
फिल्म के डायरेक्टर का धन्यवाद जिन्होंने इतने इंपॉर्टेंट इशू को इतने अच्छे से प्रेजेंट किया है। मूवी में कोई मसाला नहीं है पर आप इसे काफी ज्यादा पसंद करने वाले हो। तो हिंदी में इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हो।
3. Sapt Sagar Daache Ello Side B
IMBD Rating : 8.1
आखिरकार हमारी मच अवेटेड रोमांटिक मूवी अब OTT पर आ चुकी है जो कि अभी हिंदी डब में नहीं आई है। जल्द ही आ जाएगी। फिर भी मैं जानता हूं कि जो फैंस इस मूवी का वेट कर रहे थे उन्हें इसके हिंदी में आने ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। तो मूवी का साइड B जो इसी मूवी की साइड A का सीक्वल है।
कहानी जहां साइड A में खत्म होती है, जहां मनु प्रिया से दूर हो जाता है। उसके मालिक के मरने के बाद मनु को जेल हो चुकी है। जेल में भी उसके नए कांड हो चुके हैं जो आगे उसे परेशां करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :
10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024
10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024
10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024
प्रिया की भी अब शादी हो चुकी है तो जेल से निकलने के बाद मनु क्या करेगा? क्या वो प्रिया को खो कर एक नई शुरुआत कर पाएगा? क्या उसे इंसाफ और प्यार मिल पाएगा ? ये आपको साइड B में देखने को मिलेगा।
हालाँकि इस मूवी की भी वही vibe है पर अब चीजें काफी बदल चुकी है। लोग बदल चुके हैं, रोमांस भी बदल चुका है। कहानी थोड़ी इंटेंस हो चुकी है तो मूवी में काफी मजा आने वाला है। इस मूवी में आपको एक अमेजिंग कहानी देखने को मिलने वाली है।
बस हां, इसके पहले पार्ट को जरूर देख लेना क्योंकि वहीं से कहानी स्टार्ट होती है। साइट B आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
2. Captain Miller
IMDB Rating : 6.9
तो जनवरी की दो अमेजिंग साउथ मूवी में से एक थी Captain Miller, जो हमें थिएटर में इंजॉय करने को मिली। वैसे ट्रेलर देखने के बाद मुझे मूवी से बहुत ही ज्यादा की उम्मीद थी, जो मुझे इसके क्लाइमेक्स मिला भी।
कहानी में जब इंटरवल आता है, तब आप यह सोचते हो कि क्या बस यह कहानी एक मूर्ति के इर्द गिर्द ही काम करेगी, जिनसे काफी लोगों की आस्था जुड़ी है। आगे भी हमें यही कहानी देखने को ही मिलती है। पर जो मूवी का स्क्रीनप्ले है, जो एनीमेशन हमें आगे देखने को मिलता है, जिस तरह से शिवा राजकुमार और संदीप किशन के कैमियो को इंटीग्रेट किया गया है वो एक जबरदस्त अनुभव पैदा करता है जो आप काफी इंजॉय करने वाले हो।
तो Captain Miller एक एक्शन मूवी है जो कैप्टन मिलर की कहानी है जिसे ब्रिटिश आर्मी ढूंढ रही है और उसे मारना चाहती है। तो क्यों उसे ब्रिटिश आर्मी ढूंढ रही है। उसने ऐसा क्या किया है? क्या वो पकड़ा जाएगा या बगावत करेगा? ये मूवी की कहानी है। मूवी का एक्शन सीक्वेंस काफी जबरदस्त है।
इंटरवल से अंत तक के एक्शन सीक्वेंस आप बहुत ही ज्यादा इंजॉय करने वाले हो। तो काफी इंटरेस्टिंग मूवी है आपको देखनी चाहिए।
1. Hanuman
और अब बात करते हैं इस लिस्ट की नंबर वन मूवी की जो मूवी देखते वक्त नहीं बल्कि मूवी खत्म होने के समय आपको buzz देती है। तो ये 8.5 IMDB रेटिंग के साथ नंबर वन पर है हनुमान जो एक सुपरहीरो मूवी है। यह एक सिंपल से लड़के की कहानी है जिसे हनुमान जी की सुपर पावर मिल जाती है।
साथ में एक और आदमी है जिसके इरादे नेक नहीं है। वो इस पावर को पाना चाहता है। तो क्या हनुमान अपने इस पॉवर को बचा पाएगा। ये आगे की कहानी है। आप यकीन करो जो मजा मूवी आपको देने वाली है आप सोच भी नहीं सकते।
सुपर पॉवर मिलने के साथ उसकी एक कमजोरी भी रखी गई है जो कहानी को इंटरेस्टिंग बनाती है। एक डर भी पैदा होता है कि अगर वैसा कुछ नहीं हुआ तो हनुमंत हार भी सकता है। हालांकि कहानी खत्म होने के बाद वो कमजोरी भी खत्म कर दी गई है। आप सोच भी नहीं सकते कि हनुमंत अब क्या क्या कर सकता है। तो ये तो बस पार्ट वन थी। इसकी पार्ट टू भी आने वाली है जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।
इस मूवी के VFX की भी बात की जाए तो कहीं पर भी आप कमी नहीं ढूंढ सकते हो। तो काफी अमेजिंग मूवी है जो आपको एक जबरदस्त अनुभव देने वाली है, तो इसे किसी भी कीमत पर मिस मत करना।
Wrapping Up
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की Top 5 Best South Indian Suspense Thriller Movies 2024 का पार्ट 2 जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Post a Comment
0Comments