10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024

Vinod Pandey
By -
0

नमस्कार दोस्तों , कैसे हैं आप सब? फिर से स्वागत है आप लोगों का हमारी वेबसाइट पर। तो आज मैं आप लोगो के लिए लेकर आया हूँ एक ख़ास पोस्ट क्योंकि इस लेख में जो 10 फिल्में मैंने शामिल की है वो सभी के सभी 2024  यानी कि इसी साल रिलीज हुई है। 


यह सभी मूवी हिंदी में डब है लेकिन इन मूवीज में से ज्यादातर यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है। आज इन सभी फिल्मों को हम आप लोगों को प्रोवाइड करने वाले हैं और किन किन यह मूवीज किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है वो भी हम बताने वाले हैं । तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक धयान से पढ़ियेगा। 


10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


10. Joshua: Imai Pol kaakha  

तो हमारे नए साल में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म Joshua: Imai Pol Kaka जिसको की IMdb की तरफ से 5.2 /10  की रेटिंग मिली है। ये तमिल लैंग्वेज की मूवी है। इसको हिंदी में भी सेम नाम से डब किया गया है। इस फिल्म में आपको नजर आएंगे वरुण, कृष्णा राही जैसे स्टार्स। 


और बात करें इस फिल्म के एकदम बेसिक प्लॉट के बारे में तो मूवी की कहानी में एक बॉडीगार्ड है जिसे लंदन से चेन्नई आने वाली एक हाई प्रोफाइल महिला की देखभाल और सुरक्षा करनी है। अब वो बॉडीगार्ड कौन है? उसका ये काम कैसे वो अंजाम देगा। 


इस काम में आगे क्या होता है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। अच्छी खासी फिल्म है और ये फिल्म हाल ही में यूट्यूब पर उपलब्ध हुई है। 




9. Mission : Chapter 1 

नंबर 9 पर आती है हाल में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर पर बनी एक बेहतरीन फिल्म मिशन चैप्टर 1, जिसको IMdb की तरफ से 6/10  की रेटिंग मिली है। ये भी तमिल भाषा की ही मूवी है जिसको हिंदी में भी सेम नाम से ही डब किया गया है। 


इस फिल्म में आपको नजर आएंगे अरुण विजय, एमी जैक्सन, निमिषा सचान जैसे और भी कई स्टार्स। और बात करें इस फिल्म की  स्टोरीलाइन के बारे में तो कहानी में एक पिता अपनी बेटी को इलाज के लिए UK ले जाता है लेकिन वो मुसीबत में पड़ जाता है। 


अब आगे क्या होता है? वहां जाने के बाद क्या क्या ट्विस्ट आता है, जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और ये फिल्म हाल ही में हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध की गई है। जी हां, अगर आप लोगों ने अभी तक यह मूवी नहीं देखि है तो जल्द से जल्द इसे एन्जॉय कीजिए। 




8. Bhamakalpam 2 

नंबर 8 पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई डार्क कॉमेडी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Bhamakalpam 2 . Imdb की तरफ से इसे रेटिंग मिली है 6.1/10 । ये तमिल लैंग्वेज की मूवी है। इसको हिंदी में खिलाडी हाउस वाइफ नाम से डब किया गया है।इस मूवी  में नजर आएंगी प्रियामणि। 


बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो कहानी में यूट्यूबर अनुपमा ने अपने काम से काम रखने की कसम खाई है क्योंकि उसकी नासमझी और जिज्ञासा ने उसे पहले भी बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया था। अब वो मुसीबत क्या थी आपको पता चलेगा। 


अगर आप लोग 2022 में रिलीज हुई मूवी का पहला जो पार्ट है Bhamakalpam उस मूवी को एन्जॉय करें। और वो फिल्म आपको यूट्यूब पर ही देखने को मिल जाएगी। फ्री में एन्जॉय कर लीजिएगा। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024


तो इस फिल्म में अब अनुपमा ने अपना घर बदल लिया है और उसकी पूर्व घरेलू नौकरानी शिल्पा के साथ वो अपना बिजनेस जो है उसे आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके बिजनेस में कुछ ऐसा ट्विस्ट और टर्न आता है कि वो फिर से एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाती है। 


अब आगे उसके साथ क्या क्या होता है, क्या क्या ट्विस्ट आता है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। हालांकि इस फिल्म को आप लोग Aha ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं। यह मूवी हिंदी में अवेलेबल की गई है और यह फिलहाल यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। 




7. Eagle 

नंबर 7 पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई क्राइम एक्शन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ईगल जिसको IMdb की तरफ से 6.4 /10  की रेटिंग मिली है। ये तेलगु लैंग्वेज की मूवी है। इसको हिंदी में भी इसी नाम से डब किया गया है। मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन, काव्या थापर जैसे और भी कई स्टार्स। 


और बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो मूवी की कहानी में एक पत्रकार जब सरकार द्वारा की गई गुप्त सूचना की जांच करती है तो उसे एक मोस्ट वांटेड आदमी से जुड़ा हुआ रहस्य का पता चलता है। 


आखिर वो आदमी क्या था, कौन था और आगे उसके साथ क्या क्या रहस्य जुड़ा हुआ है, जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को आप लोग अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।  




6. Silence2 : TheNight Owl Bar Shoot Out  

नंबर 6 पर आती है इस साल रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री, क्राइम थ्रिलर पर बनी बेहतरीन फिल्म साइलेंस टू , जिसको IMdb की तरफ से 6. 3 /10 की रेटिंग मिली है। ये Zee 5 की फिल्म है और हिंदी लैंग्वेज की ही है जिसके लीड रोल में आपको नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई जैसा और भी स्टार्स। 


और बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो ये फिल्म एसपी अविनाश वर्मा पर आधारित है जो कि एक बार में हुई सामूहिक गोलीबारी की जांच करता है। लेकिन जैसे जैसे उनकी टीम इस मामले की गहराई में जांच करने लगती है तो एक गहरी साजिश का पता चलता है। 


तो वो साजिश क्या थी , क्या क्या होता है ,आगे कहानी में क्या ट्विस्ट आता है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म Zee 5 पर उपलब्ध है जहां पर आप लोग इसे एन्जॉय कर सकते हैं। 




5. Siren 

नंबर 5 पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जिसको IMdb की तरफ से रेटिंग मिली है 7.3 /10 । ये तमिल लैंग्वेज की मूवी है। इसको हिंदी में भी सेम नाम से ही डब किया गया है। इस फिल्म में आपको नजर आएंगे जयम रवि, कीर्ति सुरेश जैसे और भी कई स्टार। 


और बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो कहानी में एक शक्तिशाली व्यक्ति की हत्या के आरोप में फंसाए जाने के बाद एक व्यक्ति रिहा होने पर बदला लेने की कसम खाता है। लेकिन जब वो 14 वर्षों के बाद बाहर निकलता है तो वो आरोप लगाने वाले व्यक्ति की तलाश करता है। 


लेकिन आगे क्या क्या कहानी में ट्विस्ट आता है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये भी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इस फिल्म को आप लोग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इंजॉय कर सकते हैं। 




4. Abraham Ozler 

नंबर 4 पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई एक और बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री, क्राइम थ्रिलर फिल्म Abraham Ozler, जिसको IMdb की तरफ से 7/10  की रेटिंग मिली है।  ये मलयालम लैंग्वेज की मूवी है। इसको हिंदी में भी सेम नाम से ही डब किया गया है। 


इस फिल्म में आपको नजर आयंगे जयराम मामूट्टी, अनूप मेनन और कई स्टार्स। और बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो मूवी की कहानी में अनुभवी पुलिस कर्मी अब्राहम ओज़लर एक रहस्यमय अनसुलझे मामले की जांच शुरू करते हैं और एक सीरियल किलर की तलाश शुरू हो जाती है। 


तो आखिर कौन था वो सीरियल किलर? उसे कैसे पकड़ा जाएगा? क्या है कहानी में असली रहस्य जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। और इस फिल्म को आप लोग हिंदी में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इंजॉय कर सकते हैं। 



3. Anweshippin Kandethum  

नंबर 3 पर आती है साल 2024 में रिलीज़ हुई इन्वेस्टिगेटिव मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Anweshippin Kandethum . IMdb की तरफ से इस फिल्म को रेटिंग मिली है 7.5/10 । ये मलयालम लैंग्वेज की ही मूवी है जिसको हिंदी में भी सेम नाम से ही डब किया गया है। 


इस मूवी में आपको नजर आएंगे टोविनो थॉमस , आद्या प्रसाद जैसे और भी स्टार्स। और बात करें इस फिल्म के प्लॉट के बारे में तो मूवी की कहानी में एक शॉकिंग मर्डर केस के इर्द गिर्द घूमती कहानी है, जिसने पूरे केरल को हिलाकर रख दिया है। 


उसके बाद एसीपी द्वारा इस मामले की जांच की जाती है। तो इस जांच में क्या क्या रहस्य सामने आता है? आखिर वो शॉकिंग मर्डर केस क्या था? किसका हुआ था मर्डर? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


यह भी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। इन्वेस्टिगेशन, मिस्ट्री सब कुछ देखने को मिल मिल जायगा और इस फिल्म को आप लोग नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं। 




2. Bramayugam 

नंबर 2 पर है साल 2024 में रिलीज हुई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ब्रह्म युगम। इस मूवी को IMdb की तरफ से रेटिंग मिली है 8.4 /10 । यह भी एक मलयालम लैंग्वेज की ही मूवी है। इसको हिंदी में भी इसी नाम से ही डब किया गया है। 


लीड रोल में नजर आएंगे ममूटी, अर्जुन, अशोक, सिद्धार्थ, भरत जैसे और भी कई स्टार्स । बात करें इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में तो मूवी की कहानी में गुलामी से बाल बाल बचने के बाद 17वीं सदी के केरल में एक लोकगायक की अचानक एक रहस्यमय हवेली पर नजर पड़ती है, जिसमें एक रसोइया और उसका मालिक रहते हैं और उसकी किस्मत हमेशा के लिए बदल जाती है जब वो उस हवेली में जाता है। 


तो आखिर उस हवेली में जाने के बाद क्या क्या रहस्य सामने आते हैं। क्या क्या रहस्य जुड़े हुए हैं उस हवेली के साथ, जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह भी एक बहुत ही अच्छी खासी डार्क फिल्म है। तो अगर आप लोगों को ऐसी फिल्में देखना पसंद है तो एक बार जरूर इंजॉय कर सकते हैं। और यह फिल्म आप लोग सोनी लिव एप्प पर इंजॉय कर सकते हैं। 




1. Manjummel Boys 

तो आखिर में नंबर 1 पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म ऐडवेंचर, सस्पेंस थ्रिलर पर बनी फिल्म Manjummel Boys, जिसको IMdb की तरफ से 8.7 /10  की रेटिंग मिली है। यह भी एक मलयालम लैंग्वेज की ही मूवी है। इसको हिंदी में भी सेम नाम से ही डब किया गया है। 


यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। और बात करें इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो Manjummel Boys की कहानी में दोस्तों का एक ग्रुप अपने दोस्त को एक रहस्यमय गुफा से बचाने के लिए एक साहसी बचाव अभियान में भाग लेता है, लेकिन वह एक खतरनाक गहरी गुफा है, जहां से कभी भी किसी को भी वापस नहीं लाया गया है। 


तो आखिर वो लोग उस गुफा से अपने दोस्त को बाहर निकाल पाएंगे कि नहीं, वह गुफा इतनी रहस्यमय क्यों है, क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म बहुत ही बेहतरीन है। एडवेंचर, सर्वाइवल, थ्रिल, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिल जायगा। 


और हां, गुड न्यूज़ है ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में अवेलेबल होने वाली है ,3 मई को। जी हां, 3 मई को यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में अवेलेबल हो जाएगी। तो आप लोग जरूर एंजॉय कीजिएगा। बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। 




Conclusion

तो ये थी दोस्तों आज की हमारी हमारी Top 5 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi 2024। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)